Maharashtra की सियासत में उथल-पुथल, बंगाल से पहले 'खेला होबे'?
एबीपी न्यूज़ | 23 Mar 2021 07:24 AM (IST)
बंगाल चुनाव में एक नारा खूब चर्चा में है.. खेला होबे... लेकिन हम बात बंगाल की नहीं महाराष्ट्र की कर रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र की सियासत में मची उथल पुथल में सवाल उठने लगे हैं कि क्या खेला होगा.. वाजे, विस्फोटक और देशमुख को लेकर सरकार चौतरफा घिरी है... और सिर्फ विपक्ष के हमले ही नहीं झेलने हैं गठबंधन को भी बचाए रखना है