इस साल कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार डराने वाली है, इन राज्यों में बिगड़ी स्थिति
एबीपी न्यूज़ | 02 Apr 2021 12:42 PM (IST)
आज आए इस साल के रिकॉर्ड कोरोना केस- चौबीस घंटे में इक्यासी हजार से ज्यादा नए मरीज- 469 लोगों की मौत, राज्यों से बात करेंगे कैबिनेट सेक्रेट्री. 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा केस सामने आए.