Nihal Sarin ने Junior Speed Chess Championship की अपने नाम, Russia के Alexey Sarana को 18-7 से हराया
एबीपी न्यूज़ | 11 Oct 2020 08:48 AM (IST)
भारत के युवा खिलाड़ी निहाल सरीन ने रूस के एलेक्सी सराना को हराकर चेस डॉट कॉम की 2020 जूनियर स्पीड ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली. उन्होंने जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे. सरीन ने फाइनल से पहले अमेरिका के एंड्रयू टैंग, आस्ट्रेलिया के एंटन स्मिरनोव और अर्मेनिया के हायक माटिरोस्यान को हराया था.