Kashmir में बन रहा है Eiffel Tower से ऊंचा Bridge, China को देगा Tension
एबीपी न्यूज़ | 06 Apr 2021 06:09 PM (IST)
भारतीय रेलवे ने कटरा से बनिहाल सेक्शन पर बन रहे चिनाब ब्रिज का काम पूरा कर लिया है. ये ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा ARCH ब्रिज है. इस पुल के जरिए कटरा से सीधे श्रीनगर के लिए ट्रेन चलाई जा सकेगी.