ENBA Awards में ABP News की धूम, घंटी बजाओ को बेस्ट करंट अफेयर प्रोग्राम का अवॉर्ड मिला
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 09:12 PM (IST)
'चीन का चक्रव्यूह' का चक्रव्यूह के लिए घंटी बजाओ को बेस्ट बिज़नेस प्रोग्राम (हिन्दी) का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही घंटी बजाओ को 'नॉन कोरोना मरीज की दिक्कत' के लिए बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम (हिंदी) का भी अवॉर्ड मिला.