Imran Khan की Medical Report शहबाज सरकार ने किया पब्लिक, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा | Pakistan
ABP News Bureau | 27 May 2023 07:40 AM (IST)
पाकिस्तान में पावर TUSSLE जारी है...पहले इमरान का दांव लगा था..अब आर्मी ...नियाजी को अपनी पावर का एहसास करवा रही है...लेकिन इस सबके बीच ..इमरान खान को लेकर शहबाज के हेल्थ मिनिस्टर ने शॉकिंग दावा किया है...पूरी दुनिया के सामने इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर दी...ये कह दिया कि इमरान खान के दिमाग में केमिकल लोचा हो गया है..उनका ट्रीटमेंट करवाना जरूरी है...