PAK खिलाड़ियों की भड़काऊ हरकतों पर BCCI सख्त, ICC से शिकायत | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 02:22 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में शिकायत दर्ज कराई है. BCCI ने मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भड़काऊ हरकतों और बॉडी लैंग्वेज को लेकर ICC से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में अपना विरोध दर्ज कराया है. दोनों क्रिकेट बोर्डों की ओर से ICC में शिकायतें दर्ज होने के बाद अब इस मामले पर ICC की कार्रवाई का इंतजार है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति अमित सोनकर का आधा कान कुतर डाला. अमित सोनकर ने 8 साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनका तलाक का मुकदमा चल रहा था. पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने अमित की पिटाई की और दांतों से कान काट दिया. खून से लथपथ पति ने थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने घायल पति की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.