तेज बारिश ने दिल्ली में मचाई भारी तबाही, कई पेड़ और खंबे जड़ से उखड़े । Delhi Rain
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 May 2025 07:24 PM (IST)
दिल्ली NCR में आज दोपहर हुई बारिश और तेज हवाओं से भारी तबाही हुई है.... दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिर गए....सबसे पहले दिल्ली के रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन अशोक नगर की तस्वीरें देखिए...जहां का शेड हवा में उ़ड़ गया...इसके अलावा दिल्ली के नेताजी सुभाष मार्ग जो कि लालकिले के सामने है... वहां नीम का पेड़ गिरने से ई रिक्शा दब गया...इसके अलावा इस एरिया में कई गाडियां क्षतिग्रस्त हुई है