Gujarat Gaming zone Fire: अग्निकांड पर बड़ा एक्शन..राजकोट कमिश्नर को हटाया गया | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 May 2024 10:27 AM (IST)
ABP News: गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन अग्निकांड पर हाईकोर्ट ने सरकार और प्रशासन को फटकार लगाई है...जिसके बाद ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है...राजकोट के पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया है..तो वहीं मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है... मैनेजर नितिन जैन और गेम जोन के मालिक युवराज सोलंकी को हिरासत में लिया गया- गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित एक फाइबर डोम में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई...