Ghaziabad Encounter: Disha Patani के घर फायरिंग करने वाले Goldy Brar गैंग के 2 बदमाश STF ने किए ढेर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 07:14 AM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराया गया है। यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने इस एनकाउंटर को गाजियाबाद के टोनिका सिटी इलाके में अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण, गोल्डी बराड़ और रोहित गुदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। जब एसटीएफ ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। एक अधिकारी के अनुसार, "माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए।" मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल जैसे अत्याधुनिक हथियार और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अब मामले में रेकी करने वाले दो अन्य अपराधियों की भी पहचान कर चुकी है।