Fake Death Plot: 1 करोड़ के कर्ज से बचने को Vishal Soni ने रची मौत की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 09:54 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवाना के सिंडिकेट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पिता को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने बवाना से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 50 लाख रुपये नकद, सवा किलो सोना और 14 किलो चांदी बरामद हुई. इसके अतिरिक्त, भारी मात्रा में अवैध हथियार और एक बुलेटप्रूफ गाड़ी भी जब्त की गई है. वहीं एक अन्य मामले में, विशाल सोनी नामक व्यक्ति ने 1,00,00,000 रुपये के कर्ज से बचने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रची. उसने अपनी कार को नदी में गिरा दिया और खुद महाराष्ट्र में रहने लगा. यह साजिश तब सामने आई जब एक बीजेपी नेता के मामले में पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद जांच में विशाल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया.