Ground Report: मसूरी, शिमला और श्रीनगर में कड़ाके की ठंड
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 10:32 AM (IST)
हिंदुस्तान पर सदी की सबसे बड़ी सर्दी का अटैक हुआ है. आधा हिंदुस्तान इस वक्त हाड़ कंपाने वाली सर्दी से ठिठुर रहा है. शिलांग से लेकर शिमला तक और लद्दाख से लखनऊ तक लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कल दिल्ली में ठंड ने 119 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. साल 1901 के बाद कल पहली बार दिल्ली में दिन का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा. ठंड और कोहरे के चलते सड़क, रेल, हवाई यातायात प्रभावित है.