IND vs ENG World Cup 2023: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका | Lucknow
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Oct 2023 02:34 PM (IST)
ENG vs IND Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला शुरू हो चुका है. लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टॉस जीतने के बाद बटलर ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. यह बस हमारा फैसला है. मुझे लगता है आज हमारा सर्वश्रेष्ठ आने वाला है. हमने अब तक अपने साथ न्याय नहीं किया है. आज हम अपने सम्मान के लिए खेलेंगे. आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.