Saugat E Modi Campaign पर Dola Sen बोलीं, 'ये दिखावा है...वोट के ऊपर असर हो रहा है इसलिए' | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Mar 2025 04:11 PM (IST)
: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता डोला सेन ने "सौगात ए मोदी" कैंपेन पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक दिखावा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल वोटों पर असर डालने के लिए किया जा रहा है, और असल में इसका कोई वास्तविक उद्देश्य नहीं है। उनका मानना है कि यह अभियान सिर्फ चुनावी लाभ के लिए शुरू किया गया है और इसका जनता पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। डोला सेन ने इस कैंपेन को राजनीतिक स्वार्थ की रणनीति बताते हुए इसकी आलोचना की।