Avadh Ojha घटना के 4 दिन बाद क्या अपनी इमेज बचाने के लिए मीडिया के सामने आए? |Rau IAS Basement Case| ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Jul 2024 04:10 PM (IST)
गुजरे दिनों राजधानी दिल्ली में एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के चलते तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली की सड़कों पर उतर आए और कार्रवाई की मांग करने लगे.जिसके बाद अधिकारियों ने दिल्ली के कई इलाकों में चल रहे कोचिंग सेंटरों की तफ्तीश की और उन्हें सील किया. इन सेंटर में कई नामी कोचिंग सेंटर्स भी शामिल हैं.एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि हादसे के चार दिन बाद आप मीडिया के सामने आ रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे. इसके जवाब में अवध ओझा ने कहा कि 27 जुलाई को जयपुर के एक सेमिनार में हिस्सा लेने गया था. यहां इतना बड़ा हादसा हो गया है और अब छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.