Gopal Khemka murder case: DGP Vinay Kumar का बड़ा बयान, आरोपी Raja ढेर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 10:18 AM (IST)
पटना में व्यवसायी Gopal Khemka हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले के मुख्य आरोपी Vikas उर्फ Raja को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह Encounter पटना के मालसलामी इलाके में एक ईंट भट्ठे पर हुआ, जहाँ Raja छिपा हुआ था। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी Umesh से मिली जानकारी के आधार पर Raja की लोकेशन का पता चला था। पुलिस जब Raja को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और Raja मारा गया। पुलिस के अनुसार, Raja एक हथियार सप्लायर के तौर पर जाना जाता था और उसी ने Khemka की हत्या में इस्तेमाल हथियार मुहैया कराया था। बिहार के DGP Vinay Kumar ने इस Encounter की पुष्टि की है और बताया कि इस मामले में शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल Gopal Khemka और उनके बेटे Gunjan Khemka की हत्या के मामलों में कोई सीधा लिंक सामने नहीं आया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन Investigation कर रही है और Mastermind की तलाश जारी है। इस घटनाक्रम ने Bihar में Law and Order की स्थिति पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री Nitish Kumar भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं, जिसमें Land Dispute का एंगल भी शामिल है। यह पूरा घटनाक्रम Bihar Police की Crime के खिलाफ कार्रवाई को दर्शाता है।