Delhi Pollution News: प्रदूषण के विरुद्ध...क्या ऐसे जीतेंगे युद्ध? | NO PUC NO FUEL | AQI | Weather
#delhipollution #delhismog #dangeroussmog #delhiaqi #airpollution #pollutionupdate #breakingnews #bs6car #BS6CARSNEWS #nopucnofuel #delhincrpollution #delhibs6cars
Delhi Pollution News: नए नियमों के मुताबिक आज से दूसरे राज्यों के BS-6 से नीचे के वाहनों को दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है...साथ ही बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पेट्रोल-डीजल भी नहीं मिलेगा...निर्माण सामग्री लाने वाले वाहनों को भी दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा...और सड़क पर गाड़ियों की संख्या कम करने के लिए सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया गया है...अब देखना ये होगा कि इन नियमों से...इस सख्ती से क्या प्रदूषण से मुक्ति मिल पाएगी...क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहता है...सरकार किसी की भी हो...लेकिन AQI किसी सरकार के आने या जाने से कम नहीं हुआ..लेकिन जब-जब प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर जाता है...