Delhi Encounter: Shalimar Bagh में बदमाश Guddu से मुठभेड़, पैर में लगी गोली!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 07:18 AM (IST)
दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश गुड्डू ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस कार्रवाई में बदमाश गुड्डू के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल से एक असलहा भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, गुड्डू पर बलात्कार, हत्या और हत्या के प्रयास के साथ ही आर्मड एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। बीती रात हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गुड्डू अभी अस्पताल में भर्ती है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।