ISIS Module Busted: Jharkhand से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, आतंकी मंसूबे नाकाम
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 02:38 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने आतंकी मंसूबों को नाकाम करने में सफलता हासिल की है. आतंक के नेटवर्क के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले हफ्ते जिस ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था, उसी से जुड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड में छापेमारी की है. इस छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. यह कार्रवाई गिरफ्तार हुए ISIS के पांच आतंकियों से पूछताछ के बाद की गई. गिरफ्तार आतंकियों में Danish नाम का एक शख्स भी शामिल है, जिसे झारखंड से पकड़ा गया था. अब उसके ही ठिकानों से बड़ी तादाद में विस्फोटक बरामद हो चुका है. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से देश में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है.