Delhi Mustafabad Name Change : मुस्तफाबाद का नाम बदलने के प्रस्ताव पर Zubair Ahmad का सरकार पर तंज | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Mar 2025 01:53 PM (IST)
Hindi News:नाम बदलने से अगर किसी जगह का विकास होता है तो नाम बदल लें. नाम बदलकर इटली रख दें या पेरिस रख दें तो क्या फ़र्क़ पड़ता है. नाम बदलने से उस जगह की तस्वीर नहीं बदलने वाली. अगर कुछ करना ही है तो है 100-200 करोड का बजट दे दीजिये मुसतफाबाद को और फिर वहाँ विकास कार्य का काम कीजिये. फिर कोई फ़ायदा भी है.क्या AAP विरोध करेगी इसका— हम विपक्ष में रह कर इसका विरोध ज़रूर करेंगे. नाम बदलने से लोगों को परेशानी होती है. आधार कार्ड में नाम बदलना, राशन कार्ड में नाम बदलना इन सब चीज़ों के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगनी पड़ेगा. जनता परेशान होगी. लोगों को अगर परेशानी होगी तो हम इसका विरोध करेंगे