Delhi Liquor Case: शराब घोटाले को लेकर फिर Arvind Kejriwal पर मंडराया संकट? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Dec 2024 09:46 AM (IST)
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की परेशानी बढ़ने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को केजरीवाल के खिलाफ कथित शराब घोटाले के मामले में जांच आगे बढ़ाने और केस चलाने की इजाजत दे दी है। यह कदम दिल्ली सरकार के शराब नीति को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच उठाया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। ED की जांच अब केजरीवाल और अन्य संबंधित नेताओं के खिलाफ हो सकती है। इस मामले में पहले ही कई अधिकारियों और व्यवसायियों से पूछताछ हो चुकी है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या नया मोड़ आता है और इसके राजनीतिक परिणाम क्या होंगे।