Delhi Kanjhawala Case : पहले पुलिस सोती रही, अब सवालों से भाग रही ? | Delhi Girl Dragged
ABP News Bureau | 03 Jan 2023 03:36 PM (IST)
Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली का कंझावला (Kanjhawala) में लड़की को कार से घसीटने का मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. वहीं, इस बीच पुलिस की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने मामले का अपडेट दिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलायी जाएगी.
दरअसल, पुलिस ने आज 90 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने किसी मीडियाकर्मी के सवालों को जवाब ना लेते हुए अपनी बात रखी. पुलिस ने कहा, "इस घटना के दौरान मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसे इस घटना में कोई चोट नहीं लगी और वो उठकर वहां से चली गई थी. इस मामले में अब तक जो जांच हुई है उसका नतीजा ये रहा कि अब हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम की चश्मदीद है."