Delhi Election: इस बार किन मुद्दों पर पड़ेगा वोट, दिल्ली के वोटरों ने बता दिया | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jan 2025 05:22 PM (IST)
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए जनता से चंदा मांग रहे हैं. पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी सीएम आतिशी की तरह कैम्पेन चलाया और उन्हें जरूरी चंदा मिल गया. इस पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह दिखाता है कि जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा करती है. मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ''आम आदमी पार्टी का जन्म जबसे हुआ तब से लेकर आज तक हमने राजनीति में पारदर्शिता कायम रहे इस बात का हमेशा प्रयास किया. और हर चुनाव के अंदर हमारे प्रत्याशियों ने जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ा. आम आदमी पार्टी ने आम आदमी से चंदा लेकर चुनाव लड़ा और जीता. और आम आदमी के लिए काम किया. यही आप की खूबसूरती है. यही अरविंद केजरीवाल जी की खूबसूरती है.''