Delhi News: CM रेखा गुप्ता के बयान पर दिल्ली में सियासी 'लंका दहन'! Hanuman Remark
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 10:02 PM (IST)
राजधानी दिल्ली की राजनीति में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है। मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को हनुमान बताते हुए कहा, "हमारे दिल्ली सरकार के अधिकारी सारे हनुमान हैं। इन हनुमानों की जब पूंछ में आग लगती है, इनको सारी अपनी पावर याद आती है, उससे पहले यह भूल जाते हैं।" उनके इस बयान को अधिकारियों के लिए हिदायत के तौर पर देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस बयान को बजरंग बली का अपमान बताया है। पार्टी का आरोप है कि सत्ता के अहंकार में डूबी मुख्यमंत्री ने करोड़ों भक्तों की आस्था का अपमान किया है। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि क्या मुख्यमंत्री यह कहना चाहती हैं कि बिना दबाव डाले सरकारी अधिकारी काम नहीं करते? इस बयान से दिल्ली की सियासत में 'लंका कांड' की तरह गर्माहट आ गई है।