Dehradun Cloudburst: देहरादून में बादल फटने से तबाही, कई लोग बहे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 05:02 PM (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद मलबा मुख्य बाजार में घुस गया, जिससे कई दुकानें और घर इसकी चपेट में आ गए। तमसा नदी उफान पर है, जिसके कारण आसपास के घाट और किनारे की दुकानें टूट गईं। नदी में उफान की वजह से मंदिर और घाट भी डूब गए। इस बीच, कई लोगों के लापता होने की खबरें भी सामने आई हैं। देहरादून में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड से टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी मलबा दाखिल हो गया। हालांकि, गर्भगृह में पानी नहीं घुसा। कुदरत के कहर की एक दिल दहला देने वाली तस्वीर धूलकोट तुलाज इलाके से सामने आई, जहाँ इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कुछ लोग नदी की मझधार में एक चट्टान पर फंसे थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि जिस चट्टान पर वे बैठे थे, वह बह गई और इसके साथ ही वे सभी लोग भी बाढ़ के पानी में बह गए। यह एक दर्दनाक हादसा था। रेस्क्यू टीमें लगातार इन जगहों पर लोगों को निकालने के लिए पहुंची हैं।