Collector's Initiative: दतिया Collector ने अनाथ बच्ची का भविष्य संवारा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 09:02 AM (IST)
प्रदेश के दतिया में जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने एक अनाथ बच्ची की बात सुनी और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए रास्ते खोले। बच्ची ने कलेक्टर को बताया कि वे चार बहनें हैं और पढ़ना चाहती हैं। इस पर कलेक्टर ने SDM को उनकी पढ़ाई के लिए चार महीने प्रतिमाह देने के निर्देश दिए। साथ ही, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्ची की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया। बच्ची ने कलेक्टर से कहा, "आप अभी सापिक से बड़े को नहीं, आप सबसे बड़े हैं और आपसे छोटे भाई हैं तीन भाई।" कलेक्टर ने ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए। यह घटना सेवड़ा विधानसभा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुई। कलेक्टर की इस पहल से न केवल उस बच्ची को बल्कि अन्य जरूरतमंदों को भी मदद मिलने की उम्मीद है।