कोयला तस्करी मामले में CBI ने किया Abhishek Banerjee की पत्नी से पूछताछ
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2021 10:40 AM (IST)
सीबीआई ने कल ममता बनर्जी की बहू से पूछताछ की...इस पूछताछ ने बंगाल में सियासी हलचल बढ़ा दी है. CBI अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचती उससे पहले उनकी बुआ ममता बनर्जी वहां पहुंचीं. ममता अभिषेक के घर में 10 मिनट रुकने के बाद निकलीं नहीं कि CBI की टीम आ धमकी।