Communal Clash: Davangere में 'I Love Mohammed' बैनर पर बवाल, पथराव से तनाव
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 02:58 PM (IST)
कर्नाटक के डावड़गिरे शहर के मालमार्क्स नगर में 'आई लव मोहम्मद' लिखा हुआ एक बैनर लगाया गया था. इस बैनर को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. दूसरे समुदाय के लोगों ने बैनर हटाने की मांग की, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. यह बहस देखते ही देखते पथराव में बदल गई. पथराव के कारण कुछ घरों के दरवाजों को नुकसान पहुंचा. इस घटना में एक नाबालिग लड़की घायल हो गई, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया और पथराव की घटना की जांच करने की बात कही है. विवादित बैनर को मौके से हटा दिया गया है. फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस की निगरानी जारी है.