Shimla Cloudburst: चश्मदीद ने बताया बादल फटने के बाद अचानक कैसे आया भयंकर सैलाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Aug 2025 04:42 PM (IST)
पहाड़ पर बादल फटने से अचानक पानी का तेज बहाव आया, जिससे भारी तबाही हुई। एक चश्मदीद ने बताया कि 'उधर तो कोई बारिश वगैरह नहीं होते पीछे बादल फटे, कहीं पहाड़ पे। तो पार्ट में जलगाम पानी आ गया तो पानी आने की वजह से जब वो तो पूरा का पूरा गांव में ऐसे दिख रहा है कि बीच में चला गया तो कुछ घर बचे हुए हैं।' पानी का बहाव इतना तेज था कि पूरी सड़क बह गई। कई घर भी पानी के साथ बह गए और भारी मलबा आया। कुछ गाड़ियां भी पानी में फंस गईं। घटना के तुरंत बाद NDRF, SDRF, CRPF और Army की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। समय रहते कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, कुछ लोगों की जान भी गई। अब कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है और बचाव कार्य जारी है।