Mine Blast: Chhattisgarh के Chirmiri Open Cast कोयला खदान में धमाका, 8 मजदूर घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 07:34 AM (IST)
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। चिरमिरी ओपेन कास्ट कोयला खदान में एक हादसा हुआ है। खदान में अचानक हुए धमाके से आठ मजदूर घायल हो गए हैं। धमाके के बाद कई मजदूर जो वहाँ काम कर रहे थे, वे खदान में फंस गए। कोयला खदान में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है। यह घटना चिरमिरी ओपेन कास्ट कोयला खदान की है। छत्तीसगढ़ का ज्यादातर इलाका जो जंगलों वाला है, वह कोयले जैसी संपदा से भरपूर है। ऐसे में वहाँ पर मजदूर कोयला खदान में काम कर रहे थे। अचानक हुए इस जोरदार धमाके के बाद आठ मजदूर घायल हुए हैं और तमाम मजदूर जो वहाँ काम कर रहे थे, वे अभी भी खदान में फंसे हुए हैं।