Telangana News: हैदराबाद में भयंकर ट्रक हादसा, मंदिर की दिवार से टकराया, लोगों में हड़कंप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 07:02 PM (IST)
हैदराबाद में सड़क पर चलते हुए एक Tanker मंदिर की दीवार से टकरा गया। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि टैंकर ने मंदिर की दीवार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के समय मंदिर में बुजुर्ग एक्सर्साइज़ कर रहे थे और एक युवक पास में बैठा था। टैंकर के ड्राइवर को गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना माना जा रहा है। फुटेज में दिखा कि हादसे के ठीक पहले मंदिर में लोग मौजूद थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि टैंकर मंदिर की दीवार से टकरा जाएगा।” हादसे के बाद मंदिर में मौजूद लोगों में डर का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।