Breaking: खराब मौसम के चलते रद्द हुआ सीएम योगी का पश्चिमी यूपी का दौरा | ABP News | Hindi News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Aug 2024 12:56 PM (IST)
Breaking: खराब मौसम के चलते रद्द हुआ सीएम योगी का पश्चिमी यूपी का दौरा.. पूरे भारत में मानसून का दौर जारी है. कई जगहों पर तो मानसून अपना कहर बरपा रहा है. अब उत्तर प्रदेश में बारिश का दौरा शुरू हो गया है. कल लखनऊ में मूसलाधार बारिश हुई, जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. नाले उफान पर आ गए. तो वहीं सड़कों झील में तब्दील हो गए थे. अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लखनऊ में कल यानी दो अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, गरज और चमक के साथ कल लखनऊ में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही एडवाइजरी भी जारी की गई है.