Bollywood News: King में दशहत नहीं , डर लेकर आए Sharukh Khan, Birthday पर रिलीज किया Film का धमाकेदार Teaser
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Nov 2025 04:59 PM (IST)
शाहरुख खान की अगली फिल्म पर हर किसी की निगाहें हैं, वजह तो हर कोई जानता ही है. 2023 में भौकाल मचाने के बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. अब 2026 में KING आने वाली है, जिसका ऐलान कर दिया गया है. पर यहां पूरे 3 साल का लंबा गैप था, जो उनके लिए पहले ही माहौल सेट कर चुका है. अब उनके 60वें जन्मदिन पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिल गया है, क्योंकि KING का फर्स्ट लुक सामने आया है. 1 मिनट 12 सेकंड के वीडियो में वो सबकुछ है, जो एक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए चाहिए. खैर, यहां हमारी नजर सिर्फ उनके लुक पर नहीं गई, बल्कि उन 4 और चीजों पर हैं. जो फिल्म के लिए सॉलिड साबित होगी.