बिहार में बीजेपी-जदयू के बीच फिर से ठनी | BJP-JDU clashed News | Bjp-jdu Alliance Update | Bihar News
ABP News Bureau | 15 Jul 2022 12:09 PM (IST)
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के नया टोला से आतंकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार से यह खबर चल ही रही थी कि गुरुवार को इस मामले में एक बयान देकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Manavjit Singh Dhillon) फंस गए. ऐसे फंसे कि बीजेपी एकजुट हो गई है. उनसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है. इधर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी एसएसपी पर हमला बोला है. वहीं जदयू और हम पार्टी द्वारा इसे बेवजह का तूल बताया गया है.