Bihar Assembly Elections: राहुल गांधी का वोटर लिस्ट धांधली पर बड़ा दावा! |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 01:38 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के होटल मौर्य में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और NDA में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। JDU को 102 से 103 सीटें, BJP को 101 से 102 सीटें, LJP को 25 से 28 सीटें, HAM को 6 से 7 सीटें और RLM को 4 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'The Chief Election Commissioner of India is protecting the people, who have destroyed Indian democracy.' राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और वोटर्स के नाम डिलीट कर रहा है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि कर्नाटक के आनंद में वोटर लिस्ट से नाम काटने के मामले में FIR दर्ज की गई थी।