Bihar Seat Sharing: NDA में सीटों पर बनी बात, Amit Shah-Nitish Kumar की मुलाकात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 12:54 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के होटल मौर्य में बंद कमरे में मुलाकात की। यह मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और NDA के भीतर सीट बंटवारे के फ़ॉर्मूले पर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात से पहले अमित शाह ने बिहार BJP के प्रमुख नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NDA में सीटों के बंटवारे का एक संभावित फ़ॉर्मूला सामने आया है। इसके तहत, JDU को 102 से 103 सीटें, BJP को 101 से 102 सीटें, LJP को 25 से 28 सीटें, HAM को 6 से 7 सीटें और RLM को 4 से 5 सीटें मिल सकती हैं। इस फ़ॉर्मूले में "जदयू बड़े भाई की भूमिका में ही रहेंगी और एक या दो सीट पर ज्यादा लड़ सकती है। बीजेपी के मुकाबले"। NDA में सीट बंटवारे पर सहमति बनने की बात कही जा रही है, जबकि महागठबंधन में अभी भी रार जारी है। अमित शाह पटना से रोहतास के डेहरी ऑन सोन और फिर बेगूसराय के लिए रवाना हुए, जहाँ वे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।