Bengaluru Stampede: RCB Marketing Head Nikhil Sosale भगदड़ मामले में गिरफ्तार।
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 11:05 AM (IST)
बेंगलुरु में हुए भगदड़ मामले में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है; रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निखिल सोसले, जो Diageo India में भी एक अधिकारी हैं और जिनकी कंपनी RCB टीम की मालिक है, उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उस समय पकड़ा गया जब वह मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे। यह गिरफ्तारी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि RCB की मार्केटिंग टीम, जिसका नेतृत्व निखिल सोसले कर रहे थे, ने ही कथित तौर पर विजय परेड और संबंधित कार्यक्रम के लिए कर्नाटक सरकार और पुलिस से अनुमति मांगी थी और ऐसे आयोजनों के लिए जिम्मेदार थी।