Rahu Ketu Interview: जब Dr Y Rakhi की बातें सुन चौंक गए Varun Sharma और Pulkit Samrat
फिल्म ‘राहु-केतु’ की स्टार कास्ट के साथ यह Interview हंसी-मजाक, बेबाक बातचीत और दिलचस्प खुलासों से भरपूर रहा। बातचीत के दौरान कलाकारों ने अपने career,कॉमेडी की चुनौतियों, audience की उम्मीदों और industry में बदलते content trends पर खुलकर बात की।
Interview में मशहूर ज्योतिषाचार्य राखी जी ने राहु-केतु से जुड़ी रोचक पौराणिक कथाएं, उनका महत्व और कलाकारों की कुंडली से जुड़े मज़ेदार व चौंकाने वाले analysis शेयर किए। साथ ही यह मैसेज भी दिया गया कि राहु-केतु से डरने की नहीं, बल्कि कर्म और संतुलन से जीवन को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है।
कलाकारों ने बताया कि फिल्म comedy के साथ एक थॉटफुल मैसेज देती है, जिसमें destiny बनाम फ्री-विल की थीम को हल्के-फुल्के और Entertaining अंदाज में दिखाया गया है। सेट के मजेदार किस्से, नखरों की बातें और चूचे जैसे Iconic किरदारों की चर्चा ने Interview को और भी दिलचस्प बना दिया।
‘राहु-केतु’ एक family entertainer है, जो हंसी के साथ सोचने पर मजबूर करती है और दर्शकों से अपील करती है कि वे डर नहीं, कर्म और positivity पर भरोसा करें। फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में release हो रही है।