Bageshwar Dham Accident: Chhatarpur में ढाबे की दीवार गिरी, 1 की मौत, 10 घायल! | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 09:22 AM (IST)
छत्तरपुर के बाबा बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हो गया है। तेज बारिश के कारण एक ढाबे की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दस श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल श्रद्धालु बिहार और कोलकाता के रहने वाले हैं। यह हादसा आज सुबह तेज बारिश के दौरान हुआ जब श्रद्धालु ढाबे में रुके हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस दुखद घटना के बीच, बाबा बागेश्वर ने अपने श्रद्धालुओं से गुरु पूर्णिमा घर पर ही मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि धाम पर बढ़ती भीड़ और बारिश को देखते हुए श्रद्धालु घर पर ही रहें। उन्होंने वीडियो के माध्यम से सूचना दी है कि 'बहुत अतिरिक्त जनसमुदाय हो जाने के कारण हम इस वीडियो के माध्यम से सबको यह सूचना देना चाह रहे हैं। यहाँ अत्यधिक बरसात हो रही है। बारिश का समय है। बुंदेलखंडी क्षेत्र में इस समय छत्तरपुर जिले में अत्यधिक वर्षा हो रही है और भक्तों का समुदाय पहले से ही यहाँ हजारों में नहीं लगभग 1,00,000 लोगों के लगभग यहाँ पर पहुँच चुका है। इसलिए गुरू पूर्णमा उत्सव पर आप सब आगे पीछे आना गुरू पूर्णमा उत्सव पर अत्यधिक भीड़ हो जाएगी। आप घर बैठ करके पादुका पूजन कर लेना।' उन्होंने 10 तारीख को पहुंचने वाले भक्तों से भी घर से ही गुरु पूजन करने का आग्रह किया है।