Ayodhya: राम भक्तों का ऐसा 'सैलाब'.. प्रशासन लगा नहीं पाया हिसाब... योगी हो गए नाराज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jan 2024 05:31 PM (IST)
शाम होते-होते खबर आई कि अयोध्या में बेकाबू भीड़ और अव्यवस्था से सीएम योगी बेहद नाराज हुए हैं और योगी की नाराजगी वाली खबर के बाद ही कई अफसर इंतजाम दुरुस्त करने के लिए लखनऊ से अयोध्या भागे। जबकि शाम करीब 4 बजे योगी भी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे और हवाई सर्वे के जरिए हालात का जायजा लिया।