कैमरे पर आते ही बाबा Surajpal की इस एक बात ने सबको चौंकाया । Hathras Stampede
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jul 2024 07:23 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते मंगलवार सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से अधिक लोगों की मौत के बाद पुलिस बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है. जिस पर बाबा के वकील एपी सिंह प्रतिक्रिया सामने आई है.हाथरस मामले में बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि, "मैंने तो सुबह ही तमाम चैनलों में कहा था कि मधुकर को सरेंडर कराएंगे. हमने मधुकर को सरेंडर करने के लिए कहा था. हमने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया. हमारी जानकारी के बाद यह हुआ. उन्होंने कहा कि बाबा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. वह 35 मिनट पहले ही जगह छोड़ चुके थे, तो फिर वह कैसे पलटकर देख सकते हैं? उनको जानकारी नहीं थी. उनको घटना के बाद में पता चला.