Arjun Ram Meghwal Exclusive: काम को लेकर PM Modi मंत्रियों को देते हैं तनाव ? मेघवाल से जानिए...
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Mar 2024 12:30 PM (IST)
खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में खास मेहमान बने अर्जुन राम मेघवाल. जिनसे नाश्ते पर कईं सवालों पूछे गए. अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा चुनाव प खास चर्चा करते हुए पार्टी की रणनीति के बारे में बताया साथ ही साथ विपक्ष पर निशाना भी साधा. मेघवाल ने आगामी चुनाव को लेकर दावा भी किया.