मेट्रो क्राइम: #MeToo का गलत इस्तेमाल बना जेनपैक्ट के AVP स्वरूप राज के मौत की वजह ?
ABP News Bureau | 21 Dec 2018 01:00 PM (IST)
दिल्ली के करीब नोएडा में देश की बड़ी आईटी कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर की मौत की वजह बना, यौन शोषण का झूठा आरोप. जी हां, आरोप इतने संगीन थे की स्वरूप की जिंदगी का स्वरूप ही बदल गए. इस वाक्ये के बाद वाकई सवाल उठ रहे हैं कि क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया अभियान #metoo पुरुषों को बेवजह प्रताड़ित करने का हथियार तो नहीं बन गया है ?