बिहार में मसूर की दाल उगाने वाले किसानों से हो रहा छल । झारखंड में सिस्टम नींद में, सैकड़ों क्विंटल अनाज सड़ा। घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 11:40 PM (IST)
पहली रिपोर्ट संवाददाता निधि श्री लेकर आई हैं जो बताएंगी कि जिन दाल किसानों का प्रधानमंत्री शुक्रिया करते हैं, दाल के उन्हीं किसानों को नीतीश सरकार ने कैसे फंसाया है ? दाल के जिन किसानों ने देश को दाल के मामले में अपने पैरों पर खड़े होने और देशवासियों को प्रोटीन की पूरी खुराक देने के लिए मेहनत की. उन्हीं दाल किसानों को सिर्फ धोखा मिला. दूसरी रिपोर्ट सरकारों की संवेदनहीनता की सारी सीमा तोड़ देने की है.जो झारखंड से संवाददादात आदर्श सिंह लेकर आए हैं. झारखंड वो राज्य जहां भात भात कहकर बच्ची भूख से मर गई थीं. उसी राज्य में सैकडों क्विंटल अनाज सरकारी सिस्टम के नींद में सोए रहने के कारण सड़ गया है.