जम्मू कश्मीर की इस महिला IAS अधिकारी के काम की सभी कर रहे तारीफ, जानिए खुद उन्होंने क्या कहा
ABP News Bureau | 13 Aug 2019 07:54 PM (IST)
जम्मू कश्मीर की आईएएस अधिकारी डॉक्टर सैयद सहरीश असगर इन दिनों कश्मीर में अपने कामों को लेकर काफी चर्चा में हैं. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वह अपनी कार्यशैली की वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं डॉक्टर सैयद सहरीश असगर साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी नई जिम्मेदारी कश्मीर घाटी में अपने प्रियजनों से हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोगों की उनसे फोन पर बात कराने या उन्हें डॉक्टरों से मिलवाने की है. डॉक्टर सैयद सहरीश असगर वर्तमान में जम्मू कश्मीर प्रशासन में सूचना निदेशक के पद पर तैनात हैं.