महाराष्ट्र: बीड में बैंक खाते में अचानक आए पैसे से किसान हुए खुश, पैसे किसने जमा करवाए साफ नहीं
ABP News Bureau | 04 Jan 2019 10:21 AM (IST)
महाराष्ट्र के बीड में दासखेड गांव के किसान इन दिनों काफी खुश हैं. इन किसानों के खाते में अचानक पैसे जमा हो गए हैं .. किसी के खाते में 500, किसी के खाते में 1000 तो किसी के खाते में 2500 रुपये जमा हुए हैं. किसानों ने पहले सोचा की ये पैसा किसी सरकारी स्कीम का होगा या फिर फसल बीमा का है, लेकिन अब ये पैसा उस व्यक्ति के बैंक खाते में भी जमा किया जा रहा है जिसके पास कोई खेत नहीं ह.