क्या नवाज शरीफ की हत्या होने वाली है ? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 25 Oct 2019 08:48 PM (IST)
बात पाकिस्तान में रची जा रही एक ऐसी जहरीली साजिश की, जिसका असर हिंदुस्तान तक में पड़ सकता है. दरअसल, वहां की इमरान सरकार पर आरोप है कि जहर देकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हत्या की साजिश रची जा रही है, जिसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र फिर से सेना के बूटों तले रौंदा जा सकता है, क्योंकि इमरान तो ठहरे सेना की कठपुतली. नवाज ही हैं जो सेना से थोड़ा बहुत मुकाबला कर पाते हैं, अगर उन्हें ही रास्ते से हटा दिया गया तो पाकिस्तानी सेना सदा के लिए सिरमौर बन बैठेगी, सेना की ताकत हिंदुस्तान से नफरत को ही बढ़ाती है.