In Graphics: तस्वीरों में - चार साल बाद आरुषि के मम्मी-पापा राजेश और नुपूर तलवार हुए जेल से रिहा
ABP News Bureau | 17 Oct 2017 09:48 AM (IST)
नोएडा के सबसे चर्चित केस आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से बरी किए जाने के बाद सोमवार शाम राजेश तलवार और नूपुर तलवार गाजियाबाद की डासना जेल से रिहा हो गए.