हरियाणा की राजनीति में 'आया राम-गया राम' दलबदलु नेताओं की पूरी कहानी | Vijay Factor
ABP News Bureau | 09 Oct 2019 01:15 PM (IST)
हरियाणा के हसनपुर से 1967 में विधायक गया लाल ने 15 दिन में चार बार पार्टी बदल ली थी. इस वजह से वो रातों रात सुर्खियों में आ गये थे. गया लाल की विरासत को उनके बेटे ने संभाल रखा है. उनके बेटे फिलहाल कांग्रेस से विधायक है. गया भी पहले कांग्रेस में थे. 1966 में हरियाणा का गठन हुआ था उस वक्त कांग्रेस ने हसनपुर से किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दे दिया था. तब गया लाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और चुनाव जीत लिया.