Kapil Sharma क्यों डिलीवर करने लगे Pizza ? क्या लोगों को पसंद आएगा कपिल का ये नया अवतार ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 20 Sep 2022 08:16 PM (IST)
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। जी नहीं इस बार अपने शो या किसी कंट्रोवर्सी को लेकर नहीं बल्कि एक एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म को लेकर। जी हाँ कपिल शर्मा टीवी के बाद बड़े पर्दे पर एक बार फिरसे धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कपिल अपनी फिल्म फिरंगी के बाद लंबे समय बाद फिल्म Zwigato से फ़िल्मी परदे पर वापसी कर रहे हैं जिसका ट्रेलर आ चुका है. तो कैसा है ट्रेलर और कपिल का नया अवतार है कितना अलग जानिए सब कुछ इस वीडियो में.